Latehar Crime: हाइवा में आगजनी और फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार, हथियार और कारतूस जब्त
Latehar Crime: लातेहार के बालूमाथ में कोयला लदी गाड़ियों में आगजनी और फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से हथियार और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को ये जानकारी दी.
Latehar Crime: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-झारखंड के लातेहार जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदीप गंझू गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने 2 हथियार, 3 कारतूस, 2 बाइक और 6 मोबाइल जब्त किया है. इस मामले की जानकारी लातेहार एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को दी.
ऐसे गिरफ्त में आए 6 अपराधी
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि 2 दिसंबर की रात बालूमाथ में कोयला लदे दो हाइवा में आगजनी और फायरिंग की गयी थी. पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. अनुसंधान (जांच) के क्रम में आपराधिक गुट प्रदीप गंझू गिरोह के हाथ होने की बात सामने आयी थी. इसके बाद एसआईटी ने सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न इलाकों से गिरोह के 6 अपराधी पकड़े गए.
रांची, चतरा और लातेहार से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अपराधियों में एक रांची जिले से, दो चतरा जिले और तीन लातेहार जिले से हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 2 हथियार, 3 कारतूस, 2 बाइक और 6 मोबाइल बरामद किए हैं. एसपी ने कहा कि जल्द ही सभी गिरोहों का खुलासा करते हुए सभी सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. गिरफ्तार अपराधियों में सुनील गंझू, संजय भगत, कैलाश गंझू, मनोज ठाकुर, बबन सिंह भोक्ता और दिलीप उरांव शामिल हैं.
Also Read: Godda Crime: आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद में जोहान किस्कू की हुई थी हत्या, तीन आरोपी अरेस्ट
Also Read: झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को 28 महीने बाद मिली जमानत
Also Read: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, जानें आज कोलकाता के लिए कब खुलेगी ट्रेन
Also Read: Aaj Ka Mausam: झारखंड में बढ़ रही है ठंड, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री पहुंचा