लातेहार में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की गला रेत कर हत्या, लेवी न देने की वजह से दिया गया घटना अंजाम
Latehar Crime News: लातेहार में अपराधियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी है. लेवी न देने की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है.
लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह: लातेहार में पुल निर्माण कार्य के लगे मुंशी बाल गोविंद साव (उम्र 55 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक कुलगाला रिचूगुट्टा गांव का रहने वाला था. चंदवा और लातेहार के सीमान पर स्थित ओरगा नदी पर ही पुल निर्माण कार्य चल रहा था. जिसे पूरा करने का जिम्मा नीलम कंस्ट्रक्शन (प्रतापपुर) को मिला था. हत्या का कारण लेवी न देने को बताया जा रहा है.
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया पर्चा
जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण कार्य चलने की वजह से मृतक बाल गोविंद साव उसी जगह पर रहता था. रात्रि के बेला में वह गार्ड के तौर पर काम करता था. गुरुवार की रात करीब 9:00 बजे अज्ञात अपराधी निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा भी बरामद किया है. इसके मुताबिक झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा नाम के एक संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. लेवी नहीं देने की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. निवेदक में प्रदीप सिंह नामक किसी व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है.
लातेहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
फिलहाल लातेहार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी ने इस बाबत जानकारी दी है कि प्रथम दृष्टया लेवी न देना मुंशी की हत्या वजह लगती है. वहां कार्यरत मजदूरों से बातचीत कर घटना के तह तक जानने की कोशिश की गयी. हालांकि उनका दावा है कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी.
Also Read: जयराम महतो समेत 7 पर केस दर्ज, सीसीएल क्वार्टर पर कब्जा और चोरी का लगा आरोप