लातेहार : लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधियों द्वारा कई लोगों से पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है. इस मामले में जिला प्रशासन ने जिले के लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचने की अपील की है. फर्जी फेसबुक अकाउंट में लातेहार उपायुक्त की तस्वीर लगायी गयी है. उपायुक्त ने कहा है कि साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है. कई बार साइबर अपराधी द्वारा ठगी के लिए फर्जी एकाउंट तैयार कर लोगों से पैसे की मांग की जाती है. उन्होंने किसी नये या अनजाने नंबर से कॉल या मैसेज के माध्यम से पैसे की मांग किये जाने पर विशेष सावधानी बरतने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी का प्रयास किये जाने पर अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना को दें.
Also Read: टाना भगतों ने लातेहार डीसी ऑफिस का घंटों किया घेराव, प्रशासन पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप
लातेहार : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने टाना भगत समुदाय के विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने बताया कि लातेहार जिला में 868 टाना भगत परिवार हैं, जिनकी कुल आबादी 5068 है. इस वित्तीय वर्ष में कुल 497 टाना भगत परिवारों को नि:शुल्क लगान रशीद निर्गत किया गया है, जबकि 50 उत्तराधिकार नामांतरण किया गया है. 25 वर्ष से अधिक उम्र के 927 लोगों को वस्त्र उपलब्ध कराया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक अतिरिक्त कमरा की योजना के तहत 2018-19 से अब तक 220 लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया है. जिसमें से 124 योजना पूर्ण हो चुकी है.
वहीं 96 निर्माणाधीन है. उपायुक्त ने शेष अधूरी योजनाओं को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि गव्य विकास विभाग द्वारा 153 लाभुकों को गाय शेड योजना, 132 लाभुकों को चार गाय की योजना तथा 21 लाभुकों को दो गाय की योजना का लाभ दिया जा चुका है. कृषि विभाग के द्वारा टाना भगत परिवारों को डीजल पंप सेट, विद्युत मोटर व बीज वितरण योजना का लाभ दिया गया है. 2018-19 से लेकर अब तक 45 टाना भगत छात्रों की रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में शिक्षा के लिए फीस का भुगतान किया गया है. डीएमएफटी की राशि से 10 टाना भगत समूहों को ट्रैक्टर तथा कृषि उपकरण उपलब्ध कराया गया है. बैठक के दौरान टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधियों ने सिंचाई कूप, अबुआ आवास व डीप बोरिंग योजना का लाभ देने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.