लातेहार जिला को बाल विवाह से कराया जायेगा मुक्त
स्वयंसेवी संस्था वैदिक सोसाइटी ने नीति आयोग व एवीए के सहयोग से लातेहार को बाल विवाह मुक्त बनाने का निर्णय लिया है.
वैदिक सोसाइटी नीति आयोग व एवीए से सहयोग से करेगा कार्य:
लातेहार
. स्वयंसेवी संस्था वैदिक सोसाइटी ने नीति आयोग व एवीए के सहयोग से लातेहार को बाल विवाह मुक्त बनाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर जिले में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण व इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए नीति आयोग और एसोसिएशन फॉर वाॅलेंटरी एक्शन (एवीए) की ओर से देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण पर कार्य योजना बनायी गयी है. निर्णय को लेकर नयी दिल्ली में सेमिनार आयोजन किया गया है. वैदिक सोसाइटी के निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि यह कदम सराहनीय है. लातेहार जिले को बाल मजदूरी, बाल विवाह, बच्चों की ट्रैफिकिंग और यौन शोषण जैसे अपराध से मुक्त कराया जायेगा. एवीए और सोसाइटी बाल अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए देश के 416 जिलों में काम कर रही. 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी है. यह पहल वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किये गये आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के साथ एकरूपता और तालमेल में है. इसका लक्ष्य देश के 112 अविकसित जिलों में बदलाव लाना है. नयी दिल्ली में आयोजित सेमिनार में एसोसिएशन फॉर वॉलेंटरी एक्शन के कार्यकारी निदेशक धनंजय टिंगल ने कहा समाज के सबसे कमजोर वर्गों के सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं. साझा प्रयास से हमारा लक्ष्य 2025 के अंत तक इन प्रखंडों को बाल विवाह मुक्त बनाना और दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करना है. मौके पर नीति आयोग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है