लातेहार : हाई स्कूल की भूमि पर हो रहा था निर्माण कार्य, हस्तक्षेप के बाद रुका
जब तक प्रशासन द्वारा काम रोके जाने का आदेश निर्गत हो पाता, तब तक करीब चार-पांच फीट बाउंड्री खड़ी कर दी गयी. रूपेश उरांव ने इस संबंध में कहा कि वह जिस भूमि पर कार्य कर रहा है, वह उनकी रैयती जमीन है.
चंदवा: लातेहार जिले प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय की भूमि को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को फिर से हाई स्कूल के ठीक सामने की भूमि का खुद को रैयत बताते हुए अलौदिया गांव निवासी रूपेश उरांव ने यहां बाउंड़ी का कार्य करना शुरू कर दिया. विद्यालय के मुख्य द्वार के ठीक सामने करीब 13 डिसमिल रकबा में निर्माण कार्य शुरू होने के बाद विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक, थाना प्रभारी शुभम कुमार, प्रशिक्षु अपर समाहर्ता निमन कुजूर, सीआइ ऋषिदेव कमल, राजस्व उप निरीक्षक महेश सिंह सदल-बल यहां पहुंचे.
दोनों पक्षों से बात की. जब तक प्रशासन द्वारा काम रोके जाने का आदेश निर्गत हो पाता, तब तक करीब चार-पांच फीट बाउंड्री खड़ी कर दी गयी. रूपेश उरांव ने इस संबंध में कहा कि वह जिस भूमि पर कार्य कर रहा है, वह उनकी रैयती जमीन है. दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उक्त जमीन स्कूल की है. जिस पर वर्तमान में न्यायालय में मामला भी चल रहा है. अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक ने कहा कि दोनों पक्षों को अगले आदेश तक उक्त जमीन पर किसी प्रकार के कार्य नहीं करने का निर्देश दिया गया है. दोनों पक्षों को शनिवार दस फरवरी को कागजात के साथ कार्यालय में बुलाया गया है. इसके बाद ही अग्रतर कार्रवाई होगी.
Also Read: लातेहार में 25 हजार लोगों को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देने का लक्ष्य