Latehar News: चंदवा में स्कूल का पानी पीकर 20 बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती

Latehar News: लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में एक स्कूल के 20 बच्चे जलमीनार का पानी पीने के बाद बीमार पड़ गए. पानी की टंकी में सफेद पावडर जमा मिला है.

By Mithilesh Jha | June 22, 2024 1:44 PM

Latehar News|चंदवा (लातेहार), सुमित कुमार : झारखंड के लातेहार जिले में स्कूल की टंकी का पानी पीकर 20 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके अभिभावक परेशान हैं.

लातेहार के चंदवा में जलमीनार का पानी पीकर बच्चे पड़े बीमार

घटना लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड की है. प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डूरू के डेढ़ दर्जन से अधिक (करीब 20) बच्चे शनिवार (22 जून) की सुबह विद्यालय परिसर में लगे जल मीनार का पानी पीने से बीमार पड़ गए. शिक्षकों व सेविका ने तत्काल एंबुलेंस मंगवाकर सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया.

बीमार बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है इलाज

खबर लिखे जाने तक सभी बच्चों का लातेहार जिले के चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा था. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह बच्चे विद्यालय पहुंचे थे. यहां कुछ बच्चों को प्यास लगी, तो उन्होंने जलमीनार का पानी पी लिया. बच्चों को पानी में कुछ अलग तरह की बदबू आ रही थी.

टंकी में पानी के नीचे जमा सफेद पावडर. फोटो : प्रभात खबर

बच्चों को होने लगी उल्टी, गले और शरीर में जल की शिकायत

थोड़ी ही देर बाद इनमें से कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. शरीर और गले में खुजली होने की भी बच्चों ने शिकायत की. शिक्षकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने वार्ड सदस्य को सूचना दी और पानी की टंकी की जांच की. जांच में उन्होंने देखा कि टंकी की तलहटी में सफेद रंग का पाउडर जैसा कुछ जमा है.

बीडीओ, सीओ, मुखिया समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे

इसके बाद इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी दी गई. एंबुलेंस से सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) चंदन प्रसाद, अंचल अधिकारी (सीओ) जयशंकर पाठक, मुखिया दुर्गावती देवी, शिक्षा विभाग के जिला स्वच्छता समन्वयक संजीत पांडे, बीआरपी प्रतीक सिन्हा, पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष बेलाल अहमद समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे.

डॉक्टरों ने कहा- सभी 20 बच्चे खतरे से बाहर

सभी ने बच्चों से मिलकर उनका कुशल पूछा. चिकित्सकों की मानें, तो सभी 20 बच्चे खतरे से बाहर हैं. बीडीओ ने कहा कि वहां से पानी व केमिकल के सैंपल मंगाए गए हैं. सैंपल को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा जाएगा. यह भी पता करेंगे कि किसी ग्रामीण ने तो पानी में कुछ नहीं मिलाया है. पानी पीकर बीमार पड़े सभी बच्चे चौथी एवं पांचवीं कक्षा के छात्र हैं.

इसे भी पढ़ें

सरिया : कृमिनाशक दवा खाने के बाद स्कूल के 32 बच्चे बीमार पड़े

झारखंड में बढ़ी गर्मी की तपिश, बीमार हो रहे स्कूली बच्चे, ऐसे करें बचाव

Next Article

Exit mobile version