लंबित योजनाओं को पूरा करें: डीसी
विशेष केंद्रीय सहायता योजना की बैठक
लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता योजना (एसीए) की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने गांवों तक पहुंच पथ बनाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का निर्माण कार्य कराने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया.
उन्होंने एसीए के तहत लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वैसे सुदूवर्ती क्षेत्र जहां सड़क, पुल, स्वास्थ्य सुविधा व शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की जरूरत हैं, उन्हें चिह्नित करने व वहां योजनाओं का क्रियान्वयन करने की बात कही. उपायुक्त ने इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को पशुपालन, कृषि व कौशल विकास की योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया.
बैठक में डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा राधेश्याम कुंवर, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र कुजूर, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता एस मिंज, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कृष्ण कुमार चौधरी समेत पदाधिकारी उपस्थित थे.
posted by : sameer orain