Latehar News: रंगदारी न देने पर ठेकेदार पर चली गोली, बाल-बाल बची जान
लातेहार में बीती रात कुछ अज्ञात अपराधियों ने पीसीसी निर्माण करने वाले संवेदक पर गोली चलाई. इस घटना में उनकी जान बाल-बाल बच गई.
Latehar News : लातेहार के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई. इस घटना में अच्छी बात यह रही कि ठेकेदार को गोली नहीं लगी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
बीच रास्ते में चलाई गोली
लातेहार के स्टेशन बाजारटांड के पास रविवार रात करीब 10:10 बजे अज्ञात अपराधियों ने शहीद वीरेंद्र शर्मा चौक के पास पीसीसी सड़क निर्माण करा रहे स्टेशन निवासी संवेदक अजित शर्मा को टारगेट कर गोली चलाई है. इस घटना में वे बाल-बाल बच गए. गोली उनके सिर के ऊपर से पार हो गई. प्रत्यक्षदशियों के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए थे. जिस समय यह घटना हुई, उस समय आसपास कई लोग मौजूद थे. फायरिंग की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते फायरिंग के बाद दोनों अपराधी स्टेशन बाजार चौक के रास्ते भाग निकले. वहीं घटनास्थल पर तीन गोली के खोखे बरामद हुए हैं. इस घटना के पुलिस व्यव्स्था की सारी पोल खोल कर रख दी है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि बीच चौराहे में आकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
लेवी के लिए बार-बार दी जा रही थी धमकी
गोली चलने की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.संवेदक शर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर लेवी के लिए बार-बार फोन आ रहा था. फोन आ रहे नंबर को मैंने ब्लॉक कर दिया था. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि लेवी के लिए ही अपराधियों ने गोली चलाई है.
Also Read: बोकारो : घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने चार बच्चों सहित कुएं में लगाई छलांग, तीन बच्चों की मौत