Latehar News: मुंशी बाल गोविंद साहू हत्याकांड में शामिल 5 लोग गिरफ्तार, आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा

Latehar News: लातेहार में एक पुल निर्माण करा रहे मुंशी बाल गोविंद साहू हत्याकांड में शामिल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था.

By Sameer Oraon | January 4, 2025 7:01 PM

लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह : सदर थाना के उलगड़ा गांव के औरंगा नदी पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी (नाईट गार्ड) बाल गोविंद साहू के हत्‍या में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्‍यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी. उन्‍होंने बताया कि गत 26 दिसंबर को बालगोविंद साहू की निर्मम हत्‍या पुल निर्माण स्‍थल पर कर दी गयी थी.

झारखंड संघर्ष जनशक्ति मोर्चा ने ली थी घटना की जिम्मेवारी

अज्ञात अपराधियों ने झारखंड संघर्ष जनशक्ति मोर्चा (एसजेएमएम) के लेटर पैड पर पर्चा लिखकर घटना की जिम्‍मेवारी संगठन के प्रदीप सिंह ने ली थी. मृतक के पुत्र प्रदीप साहू ने इस संबंध में लातेहार थाना में कांड संख्‍या 211/24 प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामला दर्ज होने के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्‍व में एसआईटी का गठन किया गया था.

हत्याकांड में शामिल 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

अनुसंधान दौरान तीन जनवरी को इस कांड में संलि‍प्‍त पांच लोगों को भुसूर गांव के पिपरागढ़ा केंदुवाही से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों ने बालगोविंद साहू की हत्‍या में शामिल होने की बात स्‍वीकार की है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि प्रदीप गंझू उर्फ प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप (चंदवा) के साथ मिलकर अपराधियों ने लेवी वसूली के लिए थाना क्षेत्र में दहशत फैलाने के उदेश्‍य से बालगोविंद साहु की हत्‍या कर दी थी. इसके बाद एसजेएमएम के नाम पर पर्चा फेंक दिया.

किन लोगों की हुई है गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में भुनेश्‍वर सिंह उर्फ अंकित (21), रमेश सिंह (24), छोटे लाल उरांव (27), रामचंद्र उरांव (24) और सनोज उरांव (23) का नाम शामिल है. उनके पास से तीन भरठुआ, दो मोबाइल व हत्‍या में प्रयुक्‍त एक टांगी बरामद किया गया है. छापामारी में एसडीपीओ अरविंद कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े, पुलिस अवर निरीक्षक भागीरथ पासवान, मनोज कुमार, रामाकांत गुप्‍ता, राहुल सिन्‍हा, सुरेंद्र कुमार महतो, विक्रांत कुमार उपाध्‍याय, सहायक अवर निरीक्षक नागेश्‍वर महतो, संतोष कुमार, मनीष राय और अरविंद तिवारी के अलावा लातेहार थाना के सशस्‍त्र बल के जवान, सैट-1 के जवान व तकनीकि शाखा के पुलिस कर्मी शामिल थे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन को गुरु गोविंद सिंह जयंती उत्सव का आमंत्रण, नए साल की इन्होंने दी बधाई

Next Article

Exit mobile version