19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या, आगजनी जैसे 20 संगीन मामलों का आरोपी पीएलएफआई उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: लातेहार जिला की पुलिस ने पीएलएफआई के एक उग्रवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. कैला यादव हत्या, आगजनी और लेवी वसूलने जैसे 20 संगीन मामलों का आरोपी है.

Jharkhand Crime News| लातेहार, चंद्र प्रकाश : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. छापेमारी के दौरान झारखंड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसका नाम कैला यादव उर्फ संदीप जी है. उसके पिता का नाम भागी यादव है. वह पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के हेडूम गांव का रहने वाला है. उसके पास से एक देसी कट्टा और 7 कारतूस बरामद हुए हैं.

एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

लातेहार के एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का उग्रवादी कैला यादव उर्फ संदीप जी इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. एसपी ने बरवाडीह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और छापेमारी करने के निर्देश दिए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

हत्या, आगजनी, लेवी वसूलने समेत 20 मुकदमे झेल रहा है कैला

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ने टीम के साथ मिलकर डोंकी गांव में छापेमारी शुरू की. इसी दौरान कैला यादव उर्फ संदीप जी पुलिस की गिरफ्त में आया. पलामू जिले के रहने वाले कैला यादव पर हत्या, आगजनी, लेवी वसूली समेत कई संगीन केस दर्ज हैं. उस पर 20 मुकदमे चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

हेमंत सोरेन महिलाओं को देंगे न्यू ईयर गिफ्ट, 56 लाख बैंक अकाउंट में 28 को ट्रांसफर होंगे 2500-2500 रुपए

कुंभ मेला 2025 के लिए रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम-टेबल और स्टॉपेज

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, 3 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें