20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार पुलिस को गंभीर हालत में युवती मिली, एक युवक हिरासत में

चंदवा पूर्वी जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि रोहित यादव बुधवार की दोपहर निंद्रा जा रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने उक्त स्थान पर एक युवती को बदहवास हालत में देखा.

चंदवा: लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज (सीएमएम) पथ डोरका पुल के समीप से बुधवार दोपहर पुलिस ने एक युवती को गंभीर हालत में बरामद किया. घटनास्थल से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. साथ ही एक बाइक (जेएच01ईभी-8081) जब्त किया है. युवती काफी डरी-सहमी थी. वह कुछ भी बोल नहीं पा रही थी. जानकारी के अनुसार चंदवा पूर्वी जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि रोहित यादव बुधवार की दोपहर निंद्रा जा रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने उक्त स्थान पर एक युवती को बदहवास हालत में देखा.

उन्होंने बताया कि युवती सदमे में लग रही थी. कुछ बोल नहीं पा रही है. वहां उपस्थित एक लड़के से मैंने युवती के संबंध में पूछा तो उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. मैंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से युवती को बरामद किया. साथ ही एक युवक को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि युवती लोहरदगा की रहनेवाली है. वह किसी कारणवश अपने घर से भाग कर टोरी रेलवे स्टेशन आ गयी थी. यहां से वह सीएमएम रोड की ओर चली गयी थी. वहां युवती के साथ क्या हुआ, इस मामले की जांच जारी है.

Also Read: लातेहार में बोले हेमंत सोरेन : भूमि को लेकर पूरे राज्य में त्रुटियां, आनेवाले दिनों में होगा समाधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें