Loading election data...

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की योजना बनाते छह अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट

झारखंड की लातेहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी संगम पर लूट की योजना बनाते छह अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Guru Swarup Mishra | March 22, 2024 6:48 PM

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी संगम के पास गुरुवार को लूटपाट की योजना बना रहे छह अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लातेहार के अलावा अन्य जिलों में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है.

देसी कट्टा व पिस्टल समेत कैश बरामद
लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केचकी संगम के पास लूटपाट करने की नीयत से कई अपराधी जुटे हुए हैं. इसी सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस ललित मीणा के नेतृत्व मे छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें ये सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल, एक रामपुरी चाकू, एक बोलेनो कार व 8090 रुपए कैश बरामद किया गया है.

कई जिलों में रहे हैं सक्रिय
लातेहार एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी लातेहार जिले के अलावा खूंटी, गुमला और पलामू जिले में भी सक्रिय रहकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे हैं. गिरफ्तार अपराधियों मे शशिकांत कुमार, डब्लू कुमार सिंह व सत्यप्रकाश सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है.

इन्हें किया गया है गिरफ्तार
लातेहार से गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार वर्मा उर्फ बिट्टू (उचहरा, पिपराटांड़, पलामू) डब्लू कुमार सिंह (पगार, पलामू ), शशिकांत कुमार उर्फ गुड्डू (जमुनियाडीह, तरहसी, पलामू), बुद्धेश्वर उरांव (बुडका, सिसई, गुमला), विष्णु राव (भरगांव, खलबी टोली, गुमला) एवं सत्यप्रकाश सिंह (गुरतुरी, तरहसी, पलामू) शामिल है.

Next Article

Exit mobile version