मैट्रिक रिजल्ट में लातेहार का राज्य में चौथा स्थान
इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में लातेहार जिले का रिजल्ट 93.23 प्रतिशत रहा है, जबकि वर्ष 2023 में मैट्रिक का रिजल्ट 91.65 प्रतिशत था.
लातेहार. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में लातेहार जिले का रिजल्ट 93.23 प्रतिशत रहा है, जबकि वर्ष 2023 में मैट्रिक का रिजल्ट 91.65 प्रतिशत था. इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के लिए 10652 विद्यार्थियों ने निबंधन कराया था, जिसमें से 10592 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. मैट्रिक परीक्षा में 9875 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है है. इसमें लड़कों की संख्या 4450 और लड़कियों की संख्या 5425 है. जिले में 4986 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें लड़कों की संख्या 2204 और लड़कियों की संख्या 2782 है. वहीं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 4379 है. इसमें लड़कों की संख्या 2005 और लड़कियों की संख्या 2374 है. 510 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के साथ लातेहार जिला ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जबकि वर्ष 2023 में लातेहार 20 वें स्थान पर था. राज्य भर में पूर्वी सिंहभूम पहला, हजारीबाग दूसरा व गिरिडीह तीसरे स्थान पर हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने कहा कि लातेहार जिला के विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत की है जिसका परिणाम सभी के सामने हैं. उन्होंने कहा कि लातेहार को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे ले जाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है.