Loading election data...

झारखंड के लातेहार में बड़ा हादसा, बाइक सवार चार युवकों की मौत

लातेहार में बाइक दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र की है.

By Sameer Oraon | April 17, 2024 6:53 PM

लातेहार : झारखंड के लातेहार में मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जिसमें बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गयी. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल लोग फिलहाल इलाजरत हैं. घटना हेरहंज थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती घटना में दो ही लोगों की मौत हुई थी. लेकिन बाद में अन्य दो लोगों की भी मौत हो गयी.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले लातेहार में नक्सलियों के इरादों पर फिरा पानी, सुरक्षा बलों ने बरामद किए 8 बम

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक बालूमाथ-पांकी मुख्य पथ पर हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुंबू गांव में दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. चार घायल युवकों को लातेहार के बालूमाथ में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. जिसमें रविंद्र गंझू नामक युवक की मौत देर रात रास्ते में ही हो गयी.

इलाज कराकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के मुताबिक रविंद्र अपने चाचा जितेंद्र गंझू व चाची झुनिया देवी के साथ बाइक पर सवार होकर चंदवा से इलाज कराकर वापस हेरहंज लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से रही बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी. वहीं, दो अन्य मृतक पवन यादव (20 वर्ष) पिता शिवनारायण यादव (ग्राम भैसादोन,बालूमाथ) की मौत बुधवार को रांची रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी.

दो लोगों की मौत कल ही हो गयी थी

बता दें कि इस घटना में मृतक रवींद्र के चाचा जितेंद्र गंझू तथा दूसरे बाइक पर सवार सूरज यादव (18 वर्ष) पिता अमृत यादव (ग्राम हांटाटोंगरी, हेरहंज) की मौत मंगलवार को ही हो गयी थी. कुल चार लोगों की मौत से गांव में त्योहार की खुशी गम में बदल गयी. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घायल झुनिया देवी पति स्व. जितेंद्र गंझू व राहुल कुमार पिता संतोष यादव अब भी रिम्स में इलाजरत है.

Next Article

Exit mobile version