चंदवा,सुमित कुमार : नक्सली क्षेत्र के विकास में सबसे बड़े बाधक है. उनके रहते विकास की बात बेमानी होगी. लातेहार जिला अब नक्सल मुक्त होता दिख रहा है. ग्रामीण नक्सलियों की मदद ना करें. निडर होकर नक्सली गतिविधि की सूचना हमें दे. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. यह बातें लातेहार जिला के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने प्रखंड के लुकूइयां गांव में आयोजित शहीद सुकरा उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बोल रहे थे. यह कार्यक्रम सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित था. एसपी श्री अंजन ने कहा कि क्षेत्र के नक्सली व उग्रवाद से रांची व पटना जैसे शहरों में रहनेवाले लोगों को कोई नुकसान नहीं, यह नुकसान आपका व आपके बच्चों का है. उग्रवादियों से सरकार की सरेंडर नीति का अनुसरण कर मुख्य धारा में लौटने का आह्वान किया. बाल मजदूरी, मानव तस्करी, सड़क दुर्घटना ,डायन बिसाही जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. बच्चों को शिक्षित बनाने का आह्वान किया. गौरतलब हो कि लुकूइयां गांव में माओवादियों के हमले में 22 नवंबर 2019 को सअनि सुकरा उरांव समेत गृह रक्षक शंभु प्रसाद साहू, सकिंद्र सिंह व चालक यमुना प्रसाद शहीद हो गए थे.
बालक वर्ग में लुकूइयां व बालिका वर्ग में चंदवा विजयी
लातेहार पुलिस की पहल पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत छह जुलाई को यहां फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई थी. फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, मेजर राजकुमार लकड़ा, पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार, टाउन थाना प्रभारी प्रमोद सिन्हा, सीसीआर प्रभारी उमेश कुमार सिंह, लाइन मेजर राजकुमार लकड़ा, सार्जेंट मेजर बिनोद भगत आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया. बालक वर्ग में लुकूइयां व बोरसीदाग की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. लुकूइयां की टीम पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से विजयी रही. वहीं बालिका वर्ग में चंदवा व बालूमाथ टीम के बीच मुकाबला खेला गया. चंदवा की टीम ने बालूमाथ को 2-0 से पराजित किया. अतिथियों ने विजेता टीम को सम्मानित किया.
गांव के बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत डायन प्रथा, बाल विवाह आदि कुप्रथा को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसके अलावे मानव तस्करी व बाल मजदूरी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गयी. ग्रामीणों को जागरूक किया गया. रोड सेफ्टी पर भी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गयी. कार्यक्रम में गांव के बच्चों के बीच पठन पाठन साम्रगी, महिलाओ के बीच साड़ी, बच्चीयों के बीच छाता व अन्य सामग्री भी वितरित की गयी. मौके पर समाजसेवी रामयश पाठक, संतोष कुमार सिंह, असगर खान, मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, रंजीता एक्का, ललिता देवी, सुखनारायन सिंह के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Also Read : अपहरण कर दो नाबालिगों से दुष्कर्म