नये साल में लातेहार के पिकनिक स्पॉट गुलजार

नये साल-2025 का आगाज हो चुका है. लोग नये साल का स्वागत में जुट चुके हैं. नववर्ष को पिकनिक स्पॉट भी गुलजार हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 5:59 PM

लातेहार. नये साल-2025 का आगाज हो चुका है. लोग नये साल का स्वागत में जुट चुके हैं. नववर्ष को पिकनिक स्पॉट भी गुलजार हो गये हैं. जिले में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो विश्व स्तरीय है. इसके अलावा कई पिकनिक स्पॉट है, जहां लोग परिवार और दोस्तों के साथ नये साल पर भ्रमण कर सकते हैं. अमूमन लोग नये साल की शुरुआत पूजा पाठ से करते हैं. इसके लिए चंदवा प्रखंड में अवस्थित मां उग्रतारा मंदिर लोगों की पहली पंसद रहती है. इसके बाद पहाड़ों से घिरा बरवाडीह रेलवे स्टेशन के समीप पहाड़ी मंदिर में भी लोग पूजा कर नये साल की शुरुआत करते हैं.

जिले में पर्यटन स्थलों की है भरमार:

जिले में पर्यटन स्थलों की भरमार है. हेरहंज प्रखंड से लेकर गारू व चंदवा और बरवाडीह के अलावा लातेहार, मनिका प्रखंड में कई पर्यटन स्थल के साथ-साथ पिकनिक स्पॉट है. जिला मुख्यालय में तापा पहाड़ और पांडेयपुरा स्थित गर्म जलकुंड तथा ललमटिया डैम के अलावा शहर के चंदनडीह में विवेकानंद पार्क में नये साल पर सैलानी उमड़ते हैं. हेरहंज प्रखंड में डाटम-पातम जलप्रपात, मनिका में दो मुहान नदी, बरवाडीह में मंडल डैम, गारू का मिरचिया और सुग्गा बांध, बेतला नेशनल पार्क, महुआडांड़ में लोध फॉल, नेतरहाट में प्रसिद्ध आवासीय विद्यालय, सुरकई फॉल, नैना वाटर फॉल, मैग्नोलिया प्वांइट व सनराइज प्वाइंट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है.

जिला प्रशासन ने तैनात किये है दंडाधिकारी:

नये साल में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के सभी चिह्नित पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. प्रभारी उपायुक्त सह डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलानेवालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश है. सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल की मौजूदगी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version