13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन वर्ष से लंबित लेटरल इंट्री को मिली हरी झंडी

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के संगठन सचिव विकास कुमार राय शनिवार को टोरी पहुंचे. उन्होंने टोरी जंक्शन स्थित पीडब्ल्यूआइ कार्यालय परिसर में रेलकर्मियों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.

चंदवा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के संगठन सचिव विकास कुमार राय शनिवार को टोरी पहुंचे. उन्होंने टोरी जंक्शन स्थित पीडब्ल्यूआइ कार्यालय परिसर में रेलकर्मियों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. बताया कि रेलवे ट्रैक के रखरखाव में दिन-रात समर्पित इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेंनर्स के लिए अच्छी खबर मिली है. उनको रेलवे के दूसरे विभाग में जाने व बेहतर पदोन्नति का अवसर मिला है. लेटरल इंट्री या इंडक्शन कोटे को हाजीपुर मुख्यालय स्तर पर अनुमति मिल गयी है. धनबाद मंडल में यह प्रक्रिया पिछले तीन साल से लंबित थी. पूर्व मध्य रेलवे के एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन इसीआरकेयू इसे लागू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था, पर मंडल स्तर पर विभागीय खींचातानी के कारण मामला लटका पड़ा था. श्री राय ने बताया कि इस मामले को लेकर इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मो ज्याऊद्दीन, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव शुक्रवार को हाजीपुर मुख्यालय में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह से मिले थे. मो ज्याऊद्दीन ने धनबाद मंडल में पिछले तीन वर्षों से लंबित ट्रैक मेंटेनर्स के 10 फीसदी लेटरल इंट्री की सूची को अप्रूभल देने की अपील की थी. अधिकारी बीके सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले पर अपनी अनुशंसा दे दी. ट्रैक मेंटेनर्स को बड़ा लाभ मिलेगा. सभी कर्मियों ने इसीआरकेयू के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. मौके पर कई रेलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel