तीन वर्ष से लंबित लेटरल इंट्री को मिली हरी झंडी

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के संगठन सचिव विकास कुमार राय शनिवार को टोरी पहुंचे. उन्होंने टोरी जंक्शन स्थित पीडब्ल्यूआइ कार्यालय परिसर में रेलकर्मियों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 8:42 PM

चंदवा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के संगठन सचिव विकास कुमार राय शनिवार को टोरी पहुंचे. उन्होंने टोरी जंक्शन स्थित पीडब्ल्यूआइ कार्यालय परिसर में रेलकर्मियों से महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. बताया कि रेलवे ट्रैक के रखरखाव में दिन-रात समर्पित इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैक मेंटेंनर्स के लिए अच्छी खबर मिली है. उनको रेलवे के दूसरे विभाग में जाने व बेहतर पदोन्नति का अवसर मिला है. लेटरल इंट्री या इंडक्शन कोटे को हाजीपुर मुख्यालय स्तर पर अनुमति मिल गयी है. धनबाद मंडल में यह प्रक्रिया पिछले तीन साल से लंबित थी. पूर्व मध्य रेलवे के एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन इसीआरकेयू इसे लागू कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था, पर मंडल स्तर पर विभागीय खींचातानी के कारण मामला लटका पड़ा था. श्री राय ने बताया कि इस मामले को लेकर इसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पीएनएम प्रभारी मो ज्याऊद्दीन, महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव शुक्रवार को हाजीपुर मुख्यालय में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह से मिले थे. मो ज्याऊद्दीन ने धनबाद मंडल में पिछले तीन वर्षों से लंबित ट्रैक मेंटेनर्स के 10 फीसदी लेटरल इंट्री की सूची को अप्रूभल देने की अपील की थी. अधिकारी बीके सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मामले पर अपनी अनुशंसा दे दी. ट्रैक मेंटेनर्स को बड़ा लाभ मिलेगा. सभी कर्मियों ने इसीआरकेयू के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. मौके पर कई रेलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version