लावागड़ा के मजदूर की गुवाहाटी में मौत

थाना क्षेत्र के लावागड़ा निवासी रामचंद्र भगत (50) की मौत गुवाहाटी में गुरुवार को हो गयी. परिजनों के मुताबिक रामचंद्र इसी साल छह जनवरी को बाहर गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:51 PM

हेरहंज. थाना क्षेत्र के लावागड़ा निवासी रामचंद्र भगत (50) की मौत गुवाहाटी में गुरुवार को हो गयी. परिजनों के मुताबिक रामचंद्र इसी साल छह जनवरी को बाहर गया था. गुरुवार की दोपहर उसकी मौत की खबर गांव के महेंद्र भगत व चंद्रदेव उरांव को मिली. इसके बाद खबर मृतक के परिजनों को दी गयी. चंद्रदेव उरांव ने बताया कि लातेहार पुलिस ने इसकी सूचना दी. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने चतरा सांसद और लातेहार विधायक से शव मंगाने की गुहार लगायी है. पूर्व सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल ने ट्वीट कर असम के मुख्यमंत्री और गुवाहाटी पुलिस से शव को परिजनों तक भेजने में मदद की मांग की है. सांसद की पहल तथा स्थायी प्रशासन की मुस्तैदी के बाद शव को उसके गांव के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version