एलसीसी ब्लू और शेरशाह 11 जीते

सीनियर जिला क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच एलसीसी ब्लू तथा लातेहार टाइटंस के बीच खेला गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:08 PM
an image

लातेहार. सीनियर जिला क्रिकेट लीग के तहत बुधवार को दो मैच खेले गये. पहला मैच एलसीसी ब्लू तथा लातेहार टाइटंस के बीच खेला गया. एलसीसी ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन का स्कोर किया. जिसमे जय देव ने 60 व अजय ने 56 रनो का योदान दिया. लातेहार टाइटंस ओर से राम कुमार साहनी ने 4 और मनीष यादव ने 2 विकेट लिए. जवाबी पारी खेलने उतरी लातेहार टाइटंस की टीम 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी. इस प्रकार एलसीसी ब्लू ने 66 रन से मैच जीत लिया. जिसमें विष्णु मैहर 19 व सरवन ने 16 तथा आनंद कुमार सिंह 10 रनो का योगदान दिया. एलसीसी ब्लू की ओर से उज्ज्वल ने 4 और अजय ने 3 विकेट लिये. दूसरा मैच शेरशाह 11 तथा आरएस सीसी के बीच खेला गया. जिसमे शेरशाह 11 ने आरएस सीसी को 86 रन से हराकर मैच जीत लिया. शेरशाह 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरो में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाये. जिसमें धीरेन्द्र सुरवार 42 तथा धनंजय पांडेय ने 35 और विकास ने 27 रनों का योगदान दिया. आरएस सीसी की ओर से इमरान आलम ने 4 विकेट लिये. लक्ष्य की पीछा करने उतरी आरएस सीसी ने 15 वे ओवरो में सभी विकेट खोकर 86 रन पर ढेर हो गई. जिसमें शिवांश ने 18 तथा अभिजीत ने 14 रन बनाये. शेरशाह की ओर से शिवम कुमार सिंह ने 4 विकेट तथा धनंजय पांडेय ने 2 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शेरशाह 11 के शिवम कुमार सिंह को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version