16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका : शिक्षा मंत्री

गुरुद्वारा में अरदास व कड़ाह प्रसाद पूजन का आयोजन

लातेहार. जगत गुरु उदासीनाचार्य श्री श्रीचंद्रजी महाराज की 530 वीं जयंती पर गुरुवार को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित गुरुद्वारा में सासाराम के महंत बजरंगी दास और नवादा के महंत नकूलदास के सानिध्य में अरदास व कड़ाह प्रसाद पूजन किया गया. इसके बाद गुरुद्वारा परिसर से शोभायात्रा निकाली गयी, जो मेन रोड होते हुए जुबली रोड स्थित होटल कार्निवल तक गयी. वहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा सह मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम, महंत दयानंद मुनि, बजरंगी दास, नकूलदास, गणेश मिश्रा व मुख्य संरक्षक त्रिवेणी दास ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में ब्राह्मण समाज की अग्रणी भूमिका रही है. महंत बजरंगी दास ने कहा कि वही समाज विकास करता है जो उदात्त जीवन मूल्यों से जुड़ा हो और मानव मात्र के कल्याण के लिए कार्य करने की सोच रखता हो और ब्राह्मण समाज ऐसा ही समाज है. महंत नकुलदास ने कहा कि ब्राह्मण समाज को कुरीतियां, दहेज, अंधविश्वास व मद्यपान जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लेने तथा समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित किया. मंच का संचालन उपेंद्र कुमार दास ने किया. इस अवसर पर संजना मिश्रा, अदिति कुमारी, अन्वी पांडेय, विजय कुमार, देव मिश्रा, आरव पांडेय, रुद्र पांडेय, आदित्य कुमार दास, रोशन दास, वीर प्रताप पांडेय, श्रेयांश राज, आदर्श कुमार, जिया कुमारी, घनश्याम दास, गौतम दास, अर्जुन दास, अशोक दास, मदन दास, मनीष दास, अमित दास, दीपू बाबा, सुकन्या देवी, भोलादास, राजू दास, सुनील पांडेय, विकास दास, अमर दास व राहुल दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें