लीज माइंस बंद कराया, मामला थाना पहुंचा

कोमर गांव निवासी शैलेश कुमार सिंह ने बारियातू थाना को आवेदन देकर देकर न्याय की गुहार लगायी है

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:31 PM

बालूमाथ. कोमर गांव निवासी शैलेश कुमार सिंह ने बारियातू थाना को आवेदन देकर देकर न्याय की गुहार लगायी है. श्री सिंह ने कहा कि पिपराडीह गांव में सरकार द्वारा मुझे पत्थर का लीज निर्गत किया गया है. पिछले शनिवार को रंजन यादव , दीपक यादव, सिकंदर यादव, कामेश्वर यादव, देवा यादव, बैजू यादव, करमदेव यादव व रोहन यादव (सभी ग्राम पिपराडीह बारियातू) माइंस पहुंचकर मेरे मजदूरों और मुंशी के साथ मारपीट की. काम बंद कर भागने की बात कही. इस दौरान माइंस में लगे सभी हाइवा को जलाने की भी धमकी दी. इस घटना की मौखिक जानकारी मैंने बारियातू थाना प्रभारी को दी थी, पर उन्होंने उन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं बगैर जिला प्रशासन के आदेश के बुधवार को सदलबल जाकर मेरे माइंस को बंद करा दिया.

क्या कहते हैं जिला खनन पदाधिकारी

इस संबंध में लातेहार जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यह लीज माइंस निर्गत किया गया है. उसपर खनन कार्य करने का आदेश प्राप्त है. माइंस किसने व किस परिस्थिति में बंद करायी है इसकी जानकारी मुझे नहीं है. वहीं थाना प्रभारी राजा दिलावर ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा मिले आवेदन के आधार पर उक्त लीज माइंस को बंद कराया गया है. इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी से भी सहमति ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version