कुष्ठ रोगी खोजो अभियान व वयस्कों का बीसीजी टीकाकरण शुरू

चंदवा सीएचसी परिसर में बुधवार को कुष्ठ रोगी खोज अभियान व वयस्कों के बीसीजी टीकाकरण शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 8:52 PM

चंदवा. चंदवा सीएचसी परिसर में बुधवार को कुष्ठ रोगी खोज अभियान व वयस्कों के बीसीजी टीकाकरण शुरू हुआ. उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नीलिमा कुमारी, डॉ मनोज कुमार, बालूमाथ प्रभारी डाॅ प्रकाश बड़ाईक, डाॅ तरुण जोश लकड़ा व बीपीएम अमित कुमार सिंह ने किया. प्रभारी डाॅ नीलिमा ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोजो अभियान 13 सितंबर तक चलाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यवेक्षक व सदस्यों की टीम बनायी गयी है. ये प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका इलाज प्रारंभ करेंगे. सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ शोभना टोपनो के निर्देश पर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. बताया कि कुष्ठ संक्रामक रोग है. यह रोगाणु से फैलता है. त्वचा व तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है. संक्रमण के तीन वर्ष के बाद यह प्रत्यक्ष रूप से दिखने लगता है. किसी भी आयु वर्ग के लोगों को यह रोग हो सकता है. उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का पूर्ण उपचार है. यह कुष्ठ को फैलने से पूरी तरह रोक देता है. जागरूकता के साथ इससे बचा जा सकता है. बीसीजी का टीका जन्म के समय शिशु को दिया जाता है. पर इसके अच्छे परिणाम को देखते हुए यह टीका वयस्कों को भी लगाया जायेगा. यह टीका टीबी रोग से बचाव के लिए है. टीकाकरण को लेकर लोगों को सात श्रेणी में बांटा गया है. इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी विनिता कुमारी, एमटीएस कृष्णकांत, एमपीडब्ल्यू सीताराम, सुमित कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, कमला चरमाको, रमेश राम, रवि मिश्रा के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version