फ्लाई ओवर निर्माण के लिए खून से लिखा पत्र
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने टोरी- चंदवा एनएच 99 में रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण शुरू कराने को लेकर बुधवार को खून से मांग पत्र लिख कर डीडीसी को सौंपा है.
लातेहार. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने टोरी- चंदवा एनएच 99 में रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर निर्माण शुरू कराने को लेकर बुधवार को खून से मांग पत्र लिख कर डीडीसी को सौंपा है. समाहरणालय के समीप कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उक्त मांग पत्र सौंपा गया है. पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि टोरी फ्लाई ओवर निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है. पैसा भी आवंटित कर दिया गया है. जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है, लेकिन एनएच विभाग की लापरवाही के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका है. माकपा वरिष्ठ नेता अयूब खान ने कहा कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों जाम में फंसकर बीमार मरीज जान गवां रहे हैं. निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर शोभन उरांव, हनुक लकड़ा, पचु गंझु, रसीद मियां, मो फैजान, द्वारिका ठाकुर, बासु उरांव, परवेज खान, प्रमोद उरांव, निलेश उरांव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है