डाक बंगला निर्माण के लिए विभागीय मंत्री को लिखा पत्र
जिला परिषद के माध्यम से बरवाडीह, मनिका समेत जिले के अन्य प्रखंड में डाक बंगला निर्माण कराया जायेगा.
बरवाडीह. जिला परिषद के माध्यम से बरवाडीह, मनिका समेत जिले के अन्य प्रखंड में डाक बंगला निर्माण कराया जायेगा. डाक बंगला निर्माण को मॉडल प्राक्कलन की त्रुटियों मे सुधार करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति के लिए विधायक रामचंद्र सिंह ने विभागीय मंत्री दीपिका सिंह पांडेय को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से विधायक ने बताया है की जिला परिषद के माध्यम से डाक बंगला निर्माण को लेकर मॉडल प्राक्कलन के अनुसार 75 प्रतिशत राशि का आवंटन किया गया है. लेकिन, मॉडल प्राक्कलन में त्रुटि होने के कारण दोबारा उसे सुधार कर जिला परिषद के माध्यम से भेजा गया जो विभाग के पास कई माह से पड़ा है. विधायक ने सभी अड़चनों को दूर कराते हुए डाक बंगला का निर्माण कराने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है