लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदियों में उफान

जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग रांची के अनुसार जिले में तीन अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:02 PM

लातेहार. जिले में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग रांची के अनुसार जिले में तीन अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिले में लगातार बारिश से जिले की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. जिला मुख्यालय से होकर बहने वाली औरंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. औरंगा नदी में छह से सात फीट पानी बढ़ गया है. इसके अलावा गारू प्रखंड के सतनदिया नदी का जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. वहीं बरवाडीह प्रखंड से होकर बहने वाली काेयल नदी उफान पर है. काेयल नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गयी है. लगातार बारिश से जिला समेत प्रखंड मुख्यालय के बाजारों में सन्नाटा पसरा है. शुक्रवार को लातेहार में 40.9 मिमी वर्षापात दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version