मई में आठ दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर लातेहार जिले में मई महीने में आठ दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:14 PM

लातेहार.

आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर लातेहार जिले में मई महीने में आठ दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार के उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी ने बताया कि लातेहार जिला छत्तीसगढ़ राज्य से अपनी सीमा साझा करती है और छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. उन्होने आगे बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान से 48 घंटे पहले शराब दुकानों को बंद करने का आदेश है. इसी वजह से रविवार शाम पांच बजे से सात मई शाम पांच बजे तक शराब दुकानें बंद रहेंगी. इसके बाद पलामू व लोहरदगा में 13 मई को मतदान होना है. और पलामू और लोहरदगा जिला भी लातेहार जिला की सीमा साझा होती है. इन दोनों लोकसभा मे 13 मई को मतदान संपन्न होना है. इस वजह से 11 मई की शाम पांच बजे से 13 मई की शाम पांच बजे तक शराब दुकाने बंद रहेंगी. इसके बाद लातेहार जिला चतरा लोकसभा में आता है और यहां 20 मई को मतदान होना है. इस कारण मतदान से 48 घंटे पहले यानि 18 मई की शाम पांच बजे से 20 मई की शाम पांच बजे तक शहरा दुकाने बंद रहेगी. वही लातेहार जिला की सीमा रांची जिला से सटती वहां रांची मे 25 मई को मतदान होना है. इस कारण लातेहार जिले में 23 मई की शाम पांच बजे से लेकर 25 मई की शाम पांच बजे तक जिले के सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि ड्राई डे के दिन किसी भी होटल, रेस्टोरेंट या कही भी शराब की बिक्री या खरीदारी होती है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version