50 लाख रुपये की शराब की खेप बरामद, दो गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. बरामदगी में ब्लू स्ट्राक, सुपर जुबली स्पेशल व्हीस्की, स्ट्राक एक्जुक्यूटीभ व्हीस्की कंपनी के कुल 967 कार्टून शराब मिले है.
चंदवा. गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. बरामदगी में ब्लू स्ट्राक, सुपर जुबली स्पेशल व्हीस्की, स्ट्राक एक्जुक्यूटीभ व्हीस्की कंपनी के कुल 967 कार्टून शराब मिले है. इनमें अलग-अलग मात्रा की बोतलें भरी थी. मजे की बात यह है कि उक्त शराब की पेटी 14 चक्का ट्रक में बड़ी चालाकी से छिपाये गये थे. शराब की पेटी के ऊपर चना की भुसी के बोरी लदे थे. बाहर से देखने पर सिर्फ भुसी की बोरी की दिखाई पड़ रही थी. बरामद शराब का अनुमानित मूल्य करीब 50 लाख रुपये आंकी गयी है.
हरियाणा से लोड हुई थी अवैध शराब
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एक छापामारी टीम बनाकर स्थानीय इंदिरा गांधी चौक में जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में लातेहार की ओर से आ रहे ट्रक (आरजे11जीबी-1437) को रूकवाया गया. इसमें चना की भुसी की बोरी लोड थी. गहनता से जांच के क्रम में शराब की पेटी दिखी. चालक-उपचालक से शराब के कागजात मांगे गये. उनलोगों ने किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया. इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. इसमें कानाराम पिता रायचंद राम (ग्राम पीपलीबेरी, बामरला थाना सेड़वा, बागमेर-राजस्थान) व किसना राम पिता चुना राम (ग्राम सुदाबेरीखुर्द जिला बागमेर-राजस्थान) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुनि ने बताया कि उक्त शराब हरियाणा से लोड किया गया था. इसे रांची ले जाना था.
गलत रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रक से ढोये जा रहे अवैध शराब
पुलिसिया जांच में यह पता चला कि जिस ट्रक में अवैध शराब की खेप मिली है. उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है. बड़ी चालाकी से नंबर बदलकर इसमें अवैध शराब का खेल खेला जा रहा था. आश्चर्य की बात यह है कि गलत नंबर के बावजूद ट्रक हरियाणा से चंदवा तक पहुंच गया. चंदवा थाना में मजदूर लगाकर शराब की पेटी व चना की भुसी की बोरी उतारी गयी. मजदूरों ने भुसी की कुल 150 बोरी व शराब की 967 कार्टून अनलोड किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है