विशेष ग्रामसभा में तैयार हुई योजनाओं की सूची

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में मंगलवार को मुखिया नरेश लोहरा की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:41 PM
an image

बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में मंगलवार को मुखिया नरेश लोहरा की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा हुई. इसमें जनोपयोगी योजनाओं की सूची तैयार की गयी. मुखिया ने ग्रामसभा के माध्यम से होनेवाले कार्यों की जानकारी दी. कहा कि ग्रामीणों से जनउपयोगी योजनाओं को सूचीबद्ध कराने की अपील की गयी थी. प्राथमिकता के आधार पर इनका कार्य होगा. ज्ञात हो कि कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी 13 पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव के निर्देश पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन मंगलवार को किया गया. मौेके पर सुषमा कुमारी, उपमुखिया अमित कुमार गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता, ब्रह्देव राम, धर्मजीत भुइयां, मो जुगनू, मो जहूर, शकील जैदी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version