10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के बाहर खड़ी थी एंबुलेंस, अंधविश्वास में गयी महिला की जान

प्रखंड के बोदा पंचायत अंतर्गत चिरो गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित एक महिला की जान चली गयी, जबकि उसे अस्पताल ले जाने के लिए घर के बाहर डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस खड़ी रही़

चंदवा. प्रखंड के बोदा पंचायत अंतर्गत चिरो गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश से पीड़ित एक महिला की जान चली गयी, जबकि उसे अस्पताल ले जाने के लिए घर के बाहर डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस खड़ी रही़ घटना बुधवार रात की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय झलिया देवी (पति शर्मा तुरी) को रात में किसी जहरीले सांप ने काट लिया था. महिला की तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. तुरंत ही एंबुलेंस गांव पहुंच गयी. काफी देर तक एंबुलेंस घर के बाहर की खड़ी रही. करीब डेढ़ घंटे बाद झलिया देवी को एंबुलेंस में लाया गया. एंबुलेंस उसे लेकर चंदवा सीएचसी पहुंची. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने झलिया देवी को सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. सूत्रों की माने तो झलिया देवी के परिजन सांप का जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक करा रहे थे. वहीं एंबुलेंस उसे अस्पताल ले जाने के लिए घर के बाहर खड़ी थी. जब झलिया देवी की स्थिति ज्यादा बिगड़ने लगी तब उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें