18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों के 41,625 विद्यार्थियों की जिंदगी खतरे में

हर वर्ष वज्रपात से होती हैं दर्जनों मौत, अधिकतर विद्यालय में नहीं है तड़ित चालक

बालूमाथ/बारियातू. बारिश के मौसम में वज्रपात की घटना बढ़ जाती है. जिले के बालूमाथ, बारियातू, चंदवा व हेरहंज प्रखंड में वज्रपात की घटना ज्यादा होती है. आये दिन किसी न किसी प्रखंड में वज्रपात की घटना होते रहती है, जिससे जानमाल का नुकसान हो रहा है. पिछले पांच दिन में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार शाम चंदवा के बारी गांव में खेत में खाद डाल रहे किसान की वज्रपात से मौत हो गयी थी. वहीं गुरुवार की शाम बारियातू के इटके गांव में फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात से दो खिलाड़ी की मौत हो गयी. प्रतिवर्ष एक दर्जन से अधिक मौत इन प्रखंडों में वज्रपात से होती है.

अधिकतर विद्यालयों में नहीं लगा है तड़ित चालक

एकीकृत बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड में 261 सरकारी विद्यालय हैं. इन विद्यालयों में पढ़नेवाले 41,625 बच्चों (आवासीय विद्यालय को छोड़ कर) की जिंदगी खतरे में है. बारियातू प्रखंड में 94 विद्यालय में 13,922, बालूमाथ के 92 विद्यालय में 19,187 व हेरहंज प्रखंड के 75 विद्यालय में 8,516 विद्यार्थी नामांकित हैं, हालांकि पिछले दिनों विभाग की पहल पर कुछ उच्च विद्यालय में तड़ित चालक लगाया गया है, लेकिन अधिकतर विद्यालय में तड़ित चालक नहीं है. दस वर्ष पूर्व सरकारी विद्यालयों में विभाग की पहल पर तड़ित चालक लगाया गया था, लेकिन बाद में अधिकतर विद्यालयों में लगे तड़ित चालक चोरी हो गये. बारियातू व हेरहंज के आवासीय विद्यालय में छात्राएं व शिक्षिकाएं रहती हैं. यहां भी वज्रपात से बचाव के लिए तड़ित चालक नहीं लगा है. निजी विद्यालयों में भी वज्रपात से बचने की व्यवस्था नहीं है.

क्या कहते हैं अधिकारी

बालूमाथ व हेरहंज में शिक्षा विभाग के जेई बिनोद कुमार ने बताया कि उक्त दोनों प्रखंड के करीब 50 फीसदी विद्यालयों में तड़ित चालक लगा है. अन्य स्कूल में तड़ित चालक लगाने का कार्य जारी है. बीइइओ निर्मला लता अवकाश पर हैं. वहीं बरियातू के बीइइओ नागेंद्र सिंह के मोबाइल 9523735401 पर कई बार फोन किया गया, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें