लोक अदालत मामलों के निबटारे का सबसे सुगम मार्ग : प्रधान जिला जज
व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उद्धाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह व उपायुक्त गरिमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
लातेहार. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. उद्धाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह व उपायुक्त गरिमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जो मामले वर्षों तक चलते हैं, उसका निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से तुरंत किया जा सकता है. लोक अदालत मामलों के निबटारे का सबसे सुगम मार्ग है. लंबे समय तक वाद को चलाने से बचना चाहिए. लंबे समय तक वाद को चलाने के बाद जो न्याय मिलता है, उससे ज्यादा अच्छा और समझदारी वाद को लोक अदालत के माध्यम से खत्म करने में है. उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि जनता यह कोशिश करें कि उनका वाद लोक अदालत के माध्यम से खत्म हो, जिससे उनका समय और पैसे की बचत होगी. उन्होंने कहा कि बचत किये हुए पैसे से वह अपने अन्य कार्य को कर सकते हैं. उन्होंने विभाग के अधिकारियों, बैंक कर्मियो, विभिन्न विभाग के अधिकारियों व आम लोगों से ज्यादा-से-ज्यादा वादों का निबटारा लोक अदालत के माध्यम से कराने की अपील की है. राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश कुटूंब न्यायालय राजीव आनंद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, सीजेएम अब्दुल नसीर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद ने लोगों को लोक अदालत का महत्व बताया. राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों में लगभग दो करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया गया. इसके अलावा 11 हजार मामलों का निष्पादन तथा 66 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण हुआ. इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दुबे, सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, प्रभारी न्यायाधीश उत्कर्ष जैन, नगर प्रशासक राजीव रंजन समेत कई अधिवक्ता व कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है