लातेहार. जैक द्वारा प्रकाशित इंटर वाणिज्य संकाय में संत जोसेफ प्लस टू उच्च विद्यालय महुआडांड़ के लोकेश उरांव ने 85.20 प्रतिशत अंक लाकर जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है. अंकज कुमार कुशवाहा ने 84.80 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा, राजकीय इंटर कॉलेज बालूमाथ की पलक कुमारी 84.60 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा, बरखा कुमारी ने 81.80 प्रतिशत अंक लाकर चौथा, नमिता कुमारी ने 81.40 प्रतिशत अंक लाकर पाचवां, प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा की गौशिया नाजिर ने 80.60 प्रतिशत अ्रक लाकर छठा, इंटर कॉलेज बरवाडीह की मोहिनी सौम्या ने 80.20 प्रतिशत अंक लाकर सातवां, इंटर कॉलेज बालुमाथ के समशेर अंसारी ने 78.80 प्रतिशत अक लाकर आठवां, संत तेरेसा बालिका विद्यालय महुआडांड़ के अनिअंजिल कंडुलना ने 78 प्रतिशत अंक लाकर नौवां, संत जोसेफ महुआडांड के मनीष कुमार ने 77.20 अंक लाकर दसवां तथा लातेहार के पलक कुमारी ने 76.80 प्रतिशत अंक लाकर जिला 11वां स्थान प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है