रथ पर आरूढ़ होकर भक्तों दर्शन देने निकले भगवान जगन्नाथ
जिला मुख्यालय में रविवार को रथयात्रा निकाली गयी. ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के विग्रहों को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर शहर का भ्रमण कराया गया.
लातेहार. जिला मुख्यालय में रविवार को रथयात्रा निकाली गयी. ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के विग्रहों को सुसज्जित रथ पर विराजमान कर शहर का भ्रमण कराया गया. इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. भगवान जगन्नाथ के रथ को आलोक मोहन स्मृति सेवा संस्थान द्वारा सजाया गया था. संस्थान द्वारा भजन-कीर्तन व वाद्य यंत्र की भी व्यवस्था की गयी थी. चंदवा प्रखंड निवासी समाजसेवी राजेश चंद्र पांडेय ने भगवान को फल का भोग लगाया. इसके पूर्व राधा-कृष्ण मंदिर ठाकुरबाड़ी के पुजारी दिलीप उपाध्याय के सानिध्य में मुख्य यजमान युगेश्वर प्रसाद व पत्नी रीना देवी ने पूजा-अर्चना की. रथयात्रा के दौरान बारिश होने के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ. आयोजन को सफल बनाने में निर्मल महलका, रामनाथ अग्रवाल, विजय गुप्ता, रवि गुप्ता, श्याम अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पंकज गुप्ता, अशोक गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, श्याम मूर्ति गुप्ता व विपिन कुमार ने सहयोग किया.
रथयात्रा निकली, 10 दिन तक मौसीबाड़ी में रहेंगे भगवान
चंदवा. चंदवा प्रखंड स्थित कामता गढ़ परिसर में रविवार की सुबह भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पंडित घनश्याम मिश्रा के सानिध्य में पूजा-अर्चना हुई. इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ पर आरूढ़ कर मौसीबाड़ी ले जाया गया. इस दौरान रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गयी थी. आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान वापस मुख्य मंदिर लौट आयेंगे. 10 दिन तक भगवान मौसीबाड़ी में ही रहेंगे. बताते चले कि चंदवा के कामतागढ़ में रथयात्रा का इतिहास काफी पुराना है. टोरी इस्टेट के राजा लाल जगधात्रीनाथ शाहदेव के नेतृत्व में यहां रथ पूजा की शुरूआत की गयी थी. इस दौरान यहां मेला भी लगता है. रथयात्रा में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार सदल-बल मुस्तैद दिखे. मेला परिसर, मंदिर व चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पूजा की व्यवस्था में लाल प्रेरित नाथ शाहदेव, लाल प्रदीप नाथ शाहदेव, लाल प्रतिक नाथ शाहदेव, लाल अरविंद नाथ शाहदेव, लाल विक्रम नाथ शाहदेव, लाल अमित नाथ शाहदेव, लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव, अजीत लाल, अनिकेत मिश्रा आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है