पागल कुत्ते ने 14 लोगों को काटा

थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव-टोले में पागल कुत्ते के काटने से एक ही दिन में 14 लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:30 PM
an image

बालूमाथ. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव-टोले में पागल कुत्ते के काटने से एक ही दिन में 14 लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बालूमाथ निवासी मो वाहिद, अजहर खान, शिवम कुमार, पकरी निवासी रीता देवी, रीना कुमारी, बालमुकुंद उरांव, बालू ग्राम के सरताज, विराट कुमार, निशा कुमारी के अलावा बालूमाथ निवासी सोइया देवी, बनियो निवासी आदिल कुमार, बारीबाद निवासी पल्लवी कुमारी, चतरा निवासी मो जसीम, झाबर निवासी श्रवण कुमार व चेताग निवासी देवंती देवी को अलग-अलग स्थानों पर पागल कुत्ते में काटा. सभी का उपचार बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version