वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर जागरूक किया
विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
लातेहार. विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को लातेहार शहरी क्षेत्र में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर अभियान चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से लातेहार एनएच-75 पर आने जाने-वाले वाहनों पर ””””वोट करेगा लातेहार”””” लिखा स्टीकर लगा कर लोगों को 13 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. इस अवसर पर स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार व जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे.
बीएलओ के बीच हुआ मतदाता पर्ची का वितरण
चंदवा. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ पर्यवेक्षक व बीएलओ की बैठक हुई. इस दौरान बीएलओ के बीच मतदाता पर्ची का वितरण किया गया. साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने, वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप आदि की जानकारी दी गयी. वहीं नोडल पदाधिकारी लव कुमार ने अनुपस्थित व शिफ्टेड वोटरों को सूचीबद्ध करने के दौरान सावधानी बरतने की बात कही. इस अवसर पर बालेश्वर उरांव, किशन कुमार, विद्या रानी, रंथी देवी, सुकृता देवी, सुषमा पद्मावती देवी, यशोदा देवी, शिव कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है