मानव श्रृंखला बना कर मतदान के प्रति जागरूक किया

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कृषि कार्यालय से डेमोक्रेसी रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:40 PM

लातेहार. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कृषि कार्यालय से डेमोक्रेसी रैली निकाली गयी. इस दौरान समाहरणालय, बाइपास चौक व थाना चौक में मानव श्रृंखला बना कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. डेमोक्रेसी रैली का समापन जिला खेल स्टेडियम में हुआ. वहां नुक्कड़ नाटक, गीत और सेल्फी स्टैंड में लिखे स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त ने निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि सभी अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान के लिये जागरूक करे. कार्यक्रम में आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार, बनवारी साहू कॉलेज, एनएसएस के नवल किशोर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version