माडरटोला की जलमीनार खराब

सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत के गोदना गांव के माडरटोला मे आज भी लोग दूषित पानी पीने को विवश है. पेयजल विभाग ने माडरटोला मे जल जीवन मिशन के तहत जलमीनार लगायी है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:51 PM

बंद्री प्रसाद, लातेहार

सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत के गोदना गांव के माडरटोला मे आज भी लोग दूषित पानी पीने को विवश है. पेयजल विभाग ने माडरटोला मे जल जीवन मिशन के तहत जलमीनार लगायी है. लेकिन वह हाथी का दांत साबित हो रहा है. जलमीनार लगाये छह माह भी नहीं हुए हैं और जलमीनार खराब हो गया है, जिससे सरकार की योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित है. जिला मुख्यालय से माडरटोला की दूरी लगभग पांच किलोमीटर दूर है. माडरटोला मे 30 परिवार निवास करते हैं, जो लोहरा परिवार से आते है. जिन्हे आज तक शुद्ध जल नसीब नहीं हुआ है. माडरटोला से कुछ दूरी एक कुआं है, जिसमें सेवाल उग गये है, जिसके कारण पानी दूषित हो गया है. बावजूद इसके ग्रामीणों के पास पीने का पानी का कोई साधन नही है. राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी पहुंचाने की योजना चला रही है. माडरटोला के 20 घर में कार्य कर रहे संवेदक ने नल लगाया है. शेष 10 घरों में कनेक्शन भी नहीं किया गया है.

क्या कहते हैं ग्रामीण :

ग्रामीण बालेश्वर लोहरा, रामेश्वर लोहरा, तपेश्वर लोहरा, मिठू लोहरा, पच्चु लोहरा, नरेश लोहरा, महेश लोहरा, विमल लोहरा, इमल लोहरा, जगतु लोहरा, मनोज लोहरा, झुगली देवी, सीमा देवी, नंदलाल लोहरा व अनुज लोहरा ने कहा कि पानी के लिए काफी परेशनी होती है. माडरटोला मे पानी के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लेकर मुखिया तक को आवेदन दिया गया है. लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं मुखिया रामदयाल उरांव ने कहा कि माडरटोला में पेयजल की व्यवस्था के लिए कई बार प्रखंड और जिला को लिख चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

क्या कहते हैं विधायक:

इस संबंध मे मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि माडरटोला मे पेयजल समस्या की जानकारी हुई है. एक सप्ताह मे माडरटोला में लगी जलमीनार दुरूस्त कराते हुए पेयजल की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version