Loading election data...

नदियों के बालू पर फिर लगी माफियाओं की नजर, धड़ल्ले से हो रहा अवैध उठाव

Jharkhand news, Latehar news : पिछले कई दिनों से जिले में हुई बारिश के बाद कई नदियों में पानी के साथ काफी मात्रा में बालू भी आया है. शहर के बीचों-बीच बहने वाली औरंगा नदी में भी बाढ़ के साथ बालू आयी है, लेकिन नदी के दोनों किनारों पर अभी भी पानी अधिक है. इस कारण यहां से बालू उठाव करने में ट्रैक्टर मालिकों को परेशानी हो रही है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों की नदियों में आयी बाढ़ के साथ इन बालू पर माफियाओं की नजर लग गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2020 10:31 PM

Jharkhand news, Latehar news : लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : पिछले कई दिनों से जिले में हुई बारिश के बाद कई नदियों में पानी के साथ काफी मात्रा में बालू भी आया है. शहर के बीचों-बीच बहने वाली औरंगा नदी में भी बाढ़ के साथ बालू आयी है, लेकिन नदी के दोनों किनारों पर अभी भी पानी अधिक है. इस कारण यहां से बालू उठाव करने में ट्रैक्टर मालिकों को परेशानी हो रही है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों की नदियों में आयी बाढ़ के साथ इन बालू पर माफियाओं की नजर लग गयी है.

सदर प्रखंड के सुकरी नदी, तुवेद नदी, खिखिर नदी एवं गला नदी में पानी कम होने के बाद बालू ढ़ोने वालों की कतार लगी रहती है. इन नदियों में अहले सुबह ही बालू माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर नदियों के किनारे पर जमा होते हैं और धड़ल्ले से बारी- बारी बालू का उठाव करते हैं.

Also Read: देवघर के 3 साइबर आरोपी जामताड़ा से गिरफ्तार, 90 हजार रुपये नकद के साथ 2 बाईक बरामद

ट्रैक्टर मालिकों ने तो कई बार वन भूमि से भी बालू का उठाव करना शुरू किया था. हालांकि, इसमें वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिछले दिनों एक ट्रैक्टर जब्त कर मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया है. खनन विभाग ने जिले की कई प्रमुख नदियो पर बोर्ड लगाकर बालू उठाव नहीं करने की चेतावनी भी जारी किया है.

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि सरकार ने 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदियों से बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है. पीएम आवास एवं अन्य विकास योजनाओं के लिए बालू के निबंधित स्टोकिस्ट से ही बालू लेने का आदेश दिया गया है. बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापामारी किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version