लातेहार: महाशिवरात्रि आज, बाजारटांड़ में एक माह तक चलेगा मेला
लातेहार में एक माह तक चलने वाले मेले में मारुति सर्कस, टोरा-टोरा, टावर झूला, ड्रैगन ट्रेन ब्रेक डांस, विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रहार प्रोग्राम, किड्स झूला, ब्रेक डांस व मौत के कुआं का खेल आकर्षण केंद्र रहता है.
लातेहार : लातेहार में शुक्रवार को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी जायेगी. बाजारटांड़ में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले पारंपरिक मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मेला के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लेकर नगर पंचायत द्वारा पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है. यह मेला पशुओं की बिक्री के लिए विख्यात है. यहां बिहार और उत्तरप्रदेश से व्यापारी पशुओं की बिक्री करने आते हैं.
एक माह तक चलने वाले इस मेले में मारुति सर्कस, टोरा-टोरा, टावर झूला, ड्रैगन ट्रेन ब्रेक डांस, विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रहार प्रोग्राम, किड्स झूला, ब्रेक डांस व मौत के कुआं का खेल आकर्षण केंद्र रहता है. मेला में लकठो मिठाई की खूब बिक्री होती है. महाशिवरात्रि के अवसर पर लातेहार स्टेशन स्थित श्री सोमेश्वर शिव मंदिर, विद्युत कॉलोनी, ठाकुरबाड़ी लातेहार मेन रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर, प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर, अम्बाकोठी देवी मंडप, नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग शिवालय तरवाडीह, नावागढ़, बाजकुम व पोचरा के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं.
बाजारटांड़ शिव मंदिर के महंत मनोज दास ने बताया कि मंदिर परिसर से आठ मार्च की शाम छह बजे गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव की प्रतिमा के साथ धूमधाम से शिव बारात निकाली जायेगी. ज्ञात हो कि इस वर्ष नगर पंचायत द्वारा मेला का डाक 25 लाख सात हजार रुपये में किया गया है.