महुआडांड़ बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाएं नहीं, यात्री परेशान

प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद बस स्टैंड से प्रत्येक साल राज्य सरकार को हजारों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 5:13 PM

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद बस स्टैंड से प्रत्येक साल राज्य सरकार को हजारों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है. जिला परिषद की ओर से बस स्टैंड का निविदा किया जाता है, लेकिन हजारों रुपये राजस्व मिलने के बाद भी प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी गयी है. यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी शौचालय की होती है. बस स्टैंड में एक भी ढंग का शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. काफी साल पहले एकाध शौचालय बनाये गये थे, जो वर्तमान समय में जर्जर हो चुके हैं. बस स्टैंड के आसपास दुकान लगानेवाले लोग शौचालय के पास कूड़ा-कचरा फेंक गंदगी का अंबार लगा चुके हैं, जिससे आने जानेवाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड में प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियो का आवागमन होता है. 25 बसों का राज्य के विभिन्न शहरों समेत छत्तीसगढ़ के लिए परिचलन होता है. दर्जनों यात्री बसों का ठहराव बस स्टैंड में होता है, लेकिन सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version