विधायक की पहल पर खोला गया बेतला पार्क परिसर का मुख्य द्वार

बेतला नेशनल पार्क में अभी नो इंट्री है. एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक तीन महीने के लिए वन्य प्राणियों के प्रजनन काल को देखते हुए पर्यटकों के पार्क भ्रमण पर रोक लगा दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 8:42 PM

बेतला. बेतला नेशनल पार्क में अभी नो इंट्री है. एक जुलाई से लेकर 30 सितंबर तक तीन महीने के लिए वन्य प्राणियों के प्रजनन काल को देखते हुए पर्यटकों के पार्क भ्रमण पर रोक लगा दिया गया है. बावजूद इसके बेतला कई पर्यटक पहुंच ही जाते हैं. कई लोगों को पार्क बंद होने की जानकारी भी नहीं होती है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग बेतला पहुंचते हैं, लेकिन पार्क बंद होने की सूचना पर उन्हें मायूसी होती है. इधर, बेतला नेशनल पार्क का परिसर का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया जाता था. इस कारण पर्यटक कैंटीन सहित पार्क के बाहर के इलाके में भी प्रवेश नहीं कर पाते थे. लोग कम से कम पार्क परिसर में सेल्फी लेकर संतुष्ट होना चाहते थे. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने विधायक रामचंद्र सिंह सूचना दी. इसके बाद विधायक रामचंद्र सिंह की पहल पर वन विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात करने के बाद बेतला नेशनल पार्क परिसर का मुख्य द्वार खोल दिया गया. हालांकि पर पार्क में किसी भी सूरत में पर्यटकों को प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. पर्यटक अब सिर्फ कैंटीन तक पहुंच सकेंगे. वहीं आसपास के ट्री हाउस सहित अन्य स्थलों पर घूम फिर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version