मंईयां सम्मान योजना छलावा: हिमंता
झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा.
लातेहार. मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा में असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार युवाओं, महिलाओं एवं गरीबों की विरोधी है. यह सरकार झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दे रही है. यहां घुसपैठियों और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. संताल परगना में आदिवासियों की आबादी कम हो रही है, जबकि घुसपैठिये फल-फूल रहे हैं. उन्होंने कहा: झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो एनआरसी लाने का काम करेंगे और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लात मारकर भगायेंगे. उन्होंने कहा कि वैसे घुसपैठिये, जो यहां की आदिवासी बहनों से शादी कर चुके हैं. उनके बच्चों को आदिवासियों का लाभ नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एक छलावा है. जनता इस बार झांसे में आनेवाली नहीं है. हिमंता ने कहा कि असम में साढ़े तीन साल से भाजपा की सरकार चल रही है. प्रारंभ से ही गरीबों को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने सभा में मनिका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह को जीत दिलाकर विधानसभा भेजने की अपील की. वहीं भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि झारखंड की जनता जान चुकी है. राज्य में सत्ता परिवर्तन होनेवाला है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, मुकेश निरंजन सिन्हा, प्रेम सिंह, अविनाश वर्मा, अमरेंद्र कुमार, रामदेव सिंह, सीतामनी तिर्की, अमलेश सिंह, वंशी यादव, राकेश दुबे, मुकेश पांडेय, छोटू राजा, रेणु देवी, मनदीप कुमार, धर्मजीत राय, संदीप उरांव, विष्णु गुप्ता, कल्याणी पांडेय, विकास तिवारी, विश्वनाथ राय, कौशल किशोर प्रसाद, शंकर दुबे, गंगा प्रसाद यादव, अजय गुप्ता, पंकज यादव व रजत कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है