तीन माह से बंद है बृहद जलापूर्ति योजना का काम
प्रखंड में बृहद जलापूर्ति योजना का कार्य तीन माह से बंद पड़ा है.
बरवाडीह. प्रखंड में बृहद जलापूर्ति योजना का कार्य तीन माह से बंद पड़ा है. राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए महत्वाकांक्षी योजना की शुरूआत की थी. इसका शुभारंभ डेढ़ वर्ष पूर्व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने किया था. 49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बृहद जलापूर्ति योजना के तहत मंगरा गांव के कोयल नदी से पाइपलाइन बिछाकर प्रखंड मुख्यालय सहित 27 गांव की लगभग 30 हजार आबादी तक पानी पहुंचाना है. वर्ष 2025 में इस योजना को पूर्ण कर लेने की बात कही गयी है, लेकिन काम बंद होने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त योजना समय पर पूरी नहीं हो पायेगी. कार्य के संवेदक द्वारा जलापूर्ति योजना के तहत अब तक मात्र 20 प्रतिशत की काम कराया गया है. बृहद जलापूर्ति योजना का कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण पेयजल समस्या से जूझ रहे प्रखंड के लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत कुमार पांडेय ने बताया कि अब तक कराये गये निर्माण कार्य में कार्य कर रहे संवेदक को राशि का भुगतान नहीं होने के कारण निर्माण कार्य बंद है. विभाग द्वारा जल्द ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा, इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है