एग्रो टूरिज्म को ध्यान में रख बनायें योजना: मंत्री

जिला समाहरणालय में रविवार को राज्य के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, डेयरी एवं सहकारिता विभाग की ओर से संचालित योजना की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:37 PM

लातेहार. जिला समाहरणालय में रविवार को राज्य के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, डेयरी एवं सहकारिता विभाग की ओर से संचालित योजना की समीक्षा की गयी. मौके पर मंत्री ने अधिकारियों को जिला में एग्रो टूरिज्म को ध्यान में रख कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने नेतरहाट में नाशपाती बगान के विकास को लेकर कार्य योजना तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया. कहा कि विकास की योजनाओं में लाभुकों के चयन में स्थानीय विधायको की अनुशंसा प्राप्त करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की जिन-जिन योजनाओं में कमी है, उसे दूर कर बजट के कार्य योजना बनाने की जरूरत है. गारू और महुआडांड़ प्रखंड में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए मिल्क रूट तैयार कर उत्पादन बढ़ाने की बात कही. पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का चयन कर परिसंपत्तियों का वितरण करने का निर्देश उन्होंने दिया. वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सभी पदाधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने को कहा. उन्होंने लाभुकों की परेशानी की रिपोर्ट की मांग उपायुक्त के माध्यम से की, ताकि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके. इसके पूर्व लातेहार पहुंचने पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने मंत्री तथा डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह ने मनिका विधायक रामचंद्र का बुके देकर स्वागत किया. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ अजय कुमार रजक, डीएसओ रश्मि लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, गुंजर उरांव, अमित यादव, हसमद अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version