एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आनेवालों की सूची तय समय पर उपलब्ध करायें : डीसी

पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 8:25 PM

लातेहार. पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने की. मौके पर उपायुक्त ने सभी को पोस्टल बैलेट के माध्यम से होनेवाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. साथ ही एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आनेवाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों का मतदान लोकसभा चुनाव के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया से अवगत कराया. उपायुक्त ने कहा कि एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आनेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची पोस्टल बैलेट कोषांग को तय समय पर उपलब्ध कराये. रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जायेगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरकर डाक मतपत्र शाखा में जमा किया जायेगा. इसके आधार पर पोस्टल बैलेट से मतदान किया जा सकता है. बैठक में आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, सिविल सर्जन डा अवधेश सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version