पोस्टल बैलेट कोषांग को तय समय पर उपलब्ध करायें : डीसी
पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक
लातेहार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से होनेवाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी. साथ ही एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मियों का मतदान विधानसभा चुनाव के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर सभी अधिकारियों व कार्यालय प्रधानों को संबंधित आवश्यक प्रक्रिया से अवगत कराया. उपायुक्त ने कहा कि एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची पोस्टल बैलेट कोषांग को तय समय पर उपलब्ध करायें. रिटर्निंग अधिकारी द्वारा फॉर्म 12 डी जारी किया जायेगा, जिसमें आवश्यक जानकारी भरकर डाक मतपत्र शाखा में जमा किया जायेगा. इसके आधार पर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए पात्र हो पायेंगे. उपायुक्त ने एसेंशियल सर्विसेज श्रेणी में आनेवाले कार्यालयों के कार्यालय प्रधानों से कहा कि वे अपने सभी कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करना सुनिश्चित करें. अगर किसी का भी मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तो फॉर्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए संबंधित बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर्स सर्विस पोर्टल के माध्यम से तथा 1950 पर बात कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं और अपना इपिक नंबर प्राप्त कर सकते हैं. बैठक में परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत संबंधित विभाग के अधिकारी व कोषांग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है