राजनैतिक दलों के कार्यक्रमों की करें वीडियो रिकॉर्डिंग
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुनी मैथ्यूज की अध्यक्षता में एफएसटी, एसएसटी व एमसीएमसी कोषांग की समीक्षा बैठक हुई.
लातेहार. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुनी मैथ्यूज की अध्यक्षता में एफएसटी, एसएसटी व एमसीएमसी कोषांग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. व्यय प्रेक्षक ने वीडियो सर्विलांस टीम को राजनैतिक दलों के कार्यक्रमों के दौरान तिथि, समय, स्थान के साथ संबंधित पार्टी या अभ्यर्थी के नाम के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिये. वहीं फ्लाइंग स्क्वायड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम को सतर्क रहने समेत नकद राशि, मादक पदार्थ, शराब सहित मुफ्त में बांटी जानेवाली सामग्रियों और इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए कई अभ्यर्थी मतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास कर सकते हैं. इस पर पैनी नजर रखने की जरूरत है. बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षकों ने सोशल मीडिया, फेक न्यूज, पेड न्यूज, अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में एफएसटी, एसएसटी व एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है