बढ़ रहा है मलेरिया का प्रकोप, गांव-टोले में लगाये जा रहे शिविर
लगातार बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. शहर के अलावे गांवों-टोले में भी मलेरिया और टाइफाइड जैसे रोग फैल रहे हैं.
चंदवा. लगातार बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. शहर के अलावे गांवों-टोले में भी मलेरिया और टाइफाइड जैसे रोग फैल रहे हैं. चंदवा सीएचसी के अलावे अन्य निजी अस्पतालों में भी मलेरिया के मरीज बढ़ रहे हैं. पिछले एक पखवारे में मलेरिया से पीड़ित एक दर्जन से अधिक लोग सीएचसी में इलाज के लिए पहुंच चुके हैं. वर्तमान में पांच लोगों का इलाज सीएचसी में चल रहा है, इनमें मनोहर मुंडा, उनकी पत्नी सोनी देवी, बेटी उर्मिला कुमारी व प्रमिला कुमारी (सभी सेकलेतरी, माल्हन) तथा पम्मी कुमारी (ढोंटी, डूमारो) के नाम शामिल हैं. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा कुमारी ने बताया कि सीएचसी में इलाजरत एक ही परिवार के चार सदस्य का ट्रैवल हिस्ट्री है. वे लोग एक सप्ताह पूर्व ही बनारस से लौटे है. उनकी तबीयत खराब थी. शनिवार की रात उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया है. उनकी स्थिति पर हमारी नजर है. उन्होंने बताया कि एक पखवारे से ही हुटाप, माल्हन समेत अन्य क्षेत्र से मलेरिया के मामले सामने आ रहे हैं. जिन क्षेत्र में मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं, वहां एमपीडब्ल्यू के माध्यम से विशेष शिविर लगाया जा रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में डीडीटी का छिड़काव भी कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने आमलोगों से मलेरिया से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की है. घर के आसपास गंदगी व पानी जमा नहीं होने देने, कूलर व टंकियों को भी साफ रखने तथा पूरी बाजू के कपड़े पहनने की बात कही है. उन्होंने सिर दर्द, जोड़ों में दर्द व बुखार होने पर तत्काल सीएचसी में जांच कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है