बरवाडीह. भाकपा माले के जिला सचिव बिरजू राम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ रेशमा रेखा मिंज को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. मांग पत्र में बरवाडीह प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा योजनाओं का सत्यापन करते हुए पुन: सोशल ऑडिट कराने, मनरेगा के अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने, बिना कार्य कराये रुपये की निकासी करने वाले पर कार्रवाई, मनरेगा एक्ट का उल्लंघन करने वाले सभी दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने तथा प्रखंड में मजदूरों का बकाया मजदूरी भुगतान कराने की बात कही गयी है. बिरजू राम ने कहा कि प्रखंड में लगभग 40 करोड़ रुपये की योजना का कार्य कराया गया है, जिसमें घोटाला हुआ है. इस अवसर पर माले प्रखंड सचिव कृष्णा सिंह, पंचायत समिति सदस्य सह माले नेता घनश्याम राम, किसुन सिंह व माले के पूर्व प्रखंड सचिव राजेंद्र सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है